डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट इंटरव्यू में हिस्सा लिया। निखिल ने गुरुवार को इस इंटरव्यू का ट्रेलर जारी किया है, जिसमें पीएम मोदी दुनिया में युद्ध की स्थिति, राजनीति में युवाओं की एंट्री, पहले और दूसरे टर्म के बीच अंतर पर जवाब दिया। इंटरव्यू के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता नहीं। इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए पॉडकास्ट पहली बार हो रहा है, पता नहीं आपके दर्शकों तक यह कैसा जाएगा।
इस दौरान, निखिल ने यह भी कहा कि मुझे माफ कीजिए अगर मेरी हिंदी ज्यादा अच्छी नहीं हो। इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि हम दोनों की ऐसे ही चलेगी। निखिल ने पीएम मोदी से पूछा कि अगर युवा को राजनेता बनना है तो उसमें क्या टैलेंट होना चाहिए। इस पर पीएम ने जवाब दिया कि राजनीति में लगातार अच्छे लोग आते रहने चाहिए। मिशन लेकर आएं, एंबीशन लेकर नहीं। जब मैं मुख्यमंत्री बना, तो मेरा एक भाषण था, जिसमें कहा था कि गलतियां होती हैं, मुझसे भी होती होंगी। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हूं।
कई देशों के बीच चल रहे युद्ध पर भी निखिल ने पीएम मोदी से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि आज पूरी दुनिया युद्ध की ओर चल रही है। क्या हमें चिंतित होना चाहिए? इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं, मैं शांति के पक्ष में हूं। वहीं, जब प्रधानमंत्री से पहले और दूसरे टर्म के अंतर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि पहले टर्म में लोग मुझे समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश करता था।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई इंटरव्यूज देते रहे हैं, लेकिन यह उनका पहला पॉडकास्ट इंटरव्यू है। एक दिन पहले ही निखिल कामत ने इस इंटरव्यू का पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे सस्पेंस बढ़ गया था। हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी का नाम नहीं बताया था, लेकिन हंसने की आवाज से पीएम मोदी को कई लोगों ने पहचान लिया था। अब गुरुवार को निखिल ने पॉडकास्ट का पहला ट्रेलर लॉन्च किया है। दो मिनट 13 सेकंड के इस पॉडकास्ट इंटरव्यू के ट्रेलर में पीएम मोदी से निखिल ने कई सवाल पूछे हैं। जल्द ही पूरा इंटरव्यू निखिल कामत के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।