नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने तत्काल एक्शन मोड अपनाते हुए दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठकों की श्रृंखला शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाई। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहे। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने CCS की अध्यक्षता की है।
गौरतलब है कि अमित शाह जब पीएम आवास के लिए रवाना हुए, तब उनके हाथ में लाल रंग की एक फाइल देखी गई, जो बैठक के गंभीर एजेंडे की तरफ इशारा करती है। बैठक में आतंकी हमले से निपटने की रणनीति, सुरक्षा बलों की तैनाती और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर चर्चा की गई।
CCS बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक अलग से बैठक हुई, जो इस हमले को लेकर केंद्र की गंभीरता को और भी स्पष्ट करती है। बैठक के बाद अमित शाह पीएम आवास से रवाना हो चुके हैं। इस पूरी घटनाक्रम को लेकर अब से कुछ देर में विदेश मंत्रालय की तरफ से एक आधिकारिक ब्रीफिंग की जाएगी, जिसमें हमले के बाद भारत की रणनीति और प्रतिक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए सरकार ने कड़ा फैसला लिया, जिसमें पहला सिंधु जल संधि के तहत भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाली जल आपूर्ति को तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है। दूसरा, अटारी-वाघा बॉर्डर को आम आवाजाही के लिए बंद किया जाएगा। तीसरा, किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, यानी नो एंट्री फॉर पाकिस्तानी सिटिजन नीति लागू होगी। और चौथा, पाकिस्तान के उच्चायुक्त को दिल्ली से लौटने के लिए कहा गया है और उन्हें वापस इस्लामाबाद भेजा जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बुधवार को विदेश मंत्रालय द्वारा की गई ब्रीफिंग में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मंत्रालय ने साफ तौर पर बताया कि हमले में क्रॉस बॉर्डर टेरर लिंक पाए गए हैं, जो सीधे तौर पर पाकिस्तान की भूमिका की ओर इशारा करते हैं। इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 7, लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की। इस संबंध में पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए बताया। यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, जिसमें आतंकी हमले के पीछे की साजिश, सुरक्षात्मक उपाय और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर बुलाई गई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इस उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा हालात और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। अब से कुछ ही देर में विदेश मंत्रालय की ओर से एक आधिकारिक ब्रीफिंग की जाएगी।