नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में एक बार फिर से तल्खी आ गई है। हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाए जाने के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है और सरकार पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( एनएसए) अजित डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच बंद कमरे में सुरक्षा हालात, खुफिया सूचनाएं और संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर अहम चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार इस हमले को बहुत गंभीरता से ले रही है और आतंकवाद के खिलाफ एक निर्णायक रणनीति तैयार की जा रही है। रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर एक समन्वित योजना बनाई जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों को रोका जा सके और जिम्मेदारों को सख्त सजा दी जा सके।
प्रधानमंत्री मोदी हमले के बाद से लगातार उच्च-स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता कर रहे हैं। इसमें सेना, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि सरकार अब आतंकवाद को लेकर सख्त और ठोस कदम उठाने की दिशा में बढ़ रही है।