डेस्क:एक्ट्रेस भाग्यश्री भड़क गईं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिएक्ट करते कहा कि निहत्थे नागरिकों पर गोलियां बरसाकर पाकिस्तान को कुछ नहीं मिलेगा। इसका फायदा तो भारत को हुआ है। भाग्यश्री ने इस यूजर की पोस्ट शेयर की और उसे खरीखोटी सुनाई है।
यूजर ने ऐसा क्या लिखा जिसे पढ़कर भड़क गईं भाग्यश्री?
पहलगाम हमले पर बात करते हुए यूजर ने लिखा, “पहलगाम हमले के बाद कई सारे सवाल उठ रहे हैं। पहलगाम पर इस तरह का हमला करवाकर पाकिस्तान को क्या मिलेगा? पाकिस्तान को इस हमले से कोई सैन्य, क्षेत्रीय, कूटनीतिक या रणनीतिक फायदा नहीं मिला है। पीड़ित निहत्थे नागरिक थे, वे सैनिक नहीं थे जिससे पाकिस्तान को किसी तरह का रणनीतिक लाभ मिले। इस हमले से पाकिस्तान का नहीं, भारत का फायदा हुआ है। ये घटना भारत के पाकिस्तान के खिलाफ पुराने नैरेटिव को मजबूत करने में मदद करती है और दिल्ली को आतंकवाद के नाम पर कश्मीर में दमन बढ़ाने का नया औचित्य देती है।”
भाग्यश्री ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भाग्यश्री ने इंस्टा स्टोरीज पर इस यूजर का पोस्ट शेयर कर लिखा, “ये दिमाग से पैदल, बेवकूफ कौन है? हिम्मत कैसे हुई! कश्मीर के इतिहास में लंबे समय के बाद कश्मीर फल -फूल रहा था, स्थानीय लोग वास्तव में खुश थे। वे शांति से रह पा रहे थे, पैसे कमा पा रहे थे और बिना किसी डर के बाहर निकल पा रहे थे। वे भारतीयों के रूप में सुरक्षित महसूस कर रहे थे। उन्हें ये एहसास फिर से दिलवाना है कि वे सुरक्षित हैं।”
इन्होंने भी की हमले की निंदा
भगयश्री से पहले, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, विक्की कौशाल, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और अन्य सहित कई बॉलीवुड सितारों ने क्रूर हमले की निंदा की थी।