नई दिल्ली: भारतीय टीम के उप-कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम दर्ज की। लेकिन इस सीरीज में भी राहुल का बल्ला खामोश नजर आया, जिसके बाद उन्हें टीम में जगह मिलने पर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है। बता दें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी केएल रन बनाने के लिए जूझते नजर आए, ऐसे में उनके टी-20 और टेस्ट क्रिकेट करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे है। बता दें राहुल की जगह छीनने के लिए ऐसे 5 खिलाड़ी मौजूद है, जो अपने दमदार प्रदर्शन के चलते भारत को अकेले दम पर जीत दिला सकते हैं।
केएल राहुल की जगह छीनने को तैयार है ये 5 खिलाड़ी
शुभमन गिल:-लिस्ट में नंबर 1 पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम शामिल है। शुभमन गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ एक दमदार शतक ठोका। उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 157 रन बनाए। ऐसे में उनकी इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें केएल राहुल (KL Rahul) का बेस्ट विकल्प माना जा रहा है। वहीं फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।
संजू सैमसन:-नंबर 2 पर है टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नाम, जिन्हें काफी समय से लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। बता दें संजू के पास टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन उन्हें इसके बावजूद खेलने का मौका नहीं मिल रहा। टी-20 में बतौर ओपनर उन्होंने चार मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें उन्होंने 26.25 की औसत और 164.06 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। वहीं संजू ने अब तक कुल 226 टी-20 मैच में 5612 रन बनाए है, वहीं वनडे मैच में 11 मैचो में उन्होंने 330 रन बनाए। ऐसे में संजू को केएल राहुल का विकल्प माना जा रहा है।
ईशान किशन:-तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का नाम शामिल है, जिन्हें ओपनर के तौर पर केएल राहुल का बेस्ट विकल्प माना जा रहा हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक टी-20 क्रिकेट
करियर में कुल 21 टी-20 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 29.45 की औसत से 589 रन बनाए हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान ने दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रन बनाए , जिसमें 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। ऐसे में ईशान को टी-20 फॉर्मेट में केएल राहुल का बेस्ट विकल्प माना जा रहा है।
पृथ्वी शॉ:-नंबर 4 पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम शामिल है, जिन्हें फिलहाल भारत की तरफ से खेलने के मौके नहीं मिल रहे है। लेकिन पृथ्वी की फॉर्म इन दिनों शानदार है, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में पृथ्वी ने मुंबई टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। वो मुंबई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। उन्होंने साल 2018 से 2022 तक कुल 92 टी-20 मैच खेले है, जिसमें उनके बल्ले से 2401 रन निकले है, इसमें उन्होंने 18 अर्धशतक जड़े है और एक शतक जड़ा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.67 का रहा। ऐसे में उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें केएल राहुल का बेस्ट विकल्प माना जा रहा है।
रितुराज गायकवाड़:-नंबर 5 पर है भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ का नाम, जिनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में आग उगलता नजर आया। विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में उन्होंने महाराष्ट्र टीम की तरफ से खेलते हुए 4 शतक जड़े और यूपी के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में तो उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़ने का कारनामा भी किया। इसके साथ ही मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में उन्हें केएल राहुल की जगह बेस्ट विकल्प माना जा रहा है।