गांधीनगर:चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात को एक बड़ी और खास सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने आज गुजरात में ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले लगभग 2.32 किमी लंबे देश के सबसे लंबे केबल-आधारित पुल ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। पहले इसे ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इस पुल का नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ या सुदर्शन ब्रिज कर दिया गया है।
बेट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किमी दूर है, जहां भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है। ‘सुदर्शन सेतु’ भारत का सबसे लंबा केबल-आधारित पुल है, जो ओखा मुख्य भूमि और गुजरात में बेट द्वारका द्वीप को जोड़ता है। पुल के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।
अपने ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’, ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह गुजरात की विकास यात्रा के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।