कीव:यूक्रेन में सोमवार को मारीपोल शहर से नागरिकों की निकासी तो हुई लेकिन नजदीक स्थित अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री पर गोलाबारी शुरू हो गई। फैक्ट्री से रविवार को करीब एक सौ महिलाएं और बच्चे निकले थे, जो यूक्रेन के कब्जे वाले जपोरीजिया शहर पहुंच गए हैं। इस बीच रूसी सेना के पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में हमले जारी हैं। लुहांस्क में रूसी गोलाबारी में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना है।
बेलगोरोद इलाके में तेज धमाके
रूस के सीमावर्ती बेलगोरोद इलाके में सोमवार सुबह दो तेज धमाके सुने गए लेकिन इससे किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। इन धमाकों के लिए यूक्रेन की सेना को जिम्मेदार माना जा रहा है जो पिछले कई दिनों से रूस के सीमावर्ती इलाकों में छिटपुट हमले कर रही है।
रूस के कब्जे में गए चार बंदरगाहों पर यूक्रेन ने काम बंद किया
रूसी सेना के कब्जे में चले गए चार बंदरगाह यूक्रेन ने सोमवार को औपचारिक रूप से बंद करने का एलान किया। मान लिया कि उन पर रूस का कब्जा हो गया है और अब वापस हाथ आने पर ही उनमें कामकाज होगा। अजोव सागर के किनारे स्थित मारीपोल, बार्डियांस्क और स्काडोव्स्क बंदरगाह बंद किए गए हैं। जबकि काला सागर के किनारे स्थित खेरसान बंदरगाह बंद किया गया है। दो महीने से ज्यादा के युद्ध में ये चारों बंदरगाह रूसी सेना के कब्जे में चले गए हैं।
कई देशों में खाद्यान्न की हो सकती है मुश्किल
यूक्रेन सरकार के बयान में कहा गया है कि अब इन बंदरगाहों से माल ढुलाई और यात्रा के लिए किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाएगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि काला सागर से लाखों टन खाद्यान्न रूसी सेना ने कब्जे में ले लिया है। इसकी वजह से यूरोप, एशिया और अफ्रीका के कई देशों में खाद्यान्न की मुश्किल पैदा हो सकती है।
विजय दिवस के मौके पर नहीं रुकेगी रूसी सेना की कार्रवाई
नौ मई को मनाए जाने वाले विजय दिवस के मौके का यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर कोई असर नहीं पड़ेगा और उस दिन भी रूसी सेना की कार्रवाई जारी रहेगी। यह बात रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इटली के मीडिया से बातचीत में कही है। उन्होंने कहा, रूस की सेना किसी भी खास दिन अपनी कार्रवाई नहीं रोकेगी, विजय दिवस पर भी नहीं।
लक्ष्यों की प्राप्ति से पहले नहीं रुकेगी कार्रवाई
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी पर हुई रूस की जीत के उपलक्ष्य में हर साल नौ मई को मास्को में बड़े पैमाने पर विजय दिवस मनाया जाता है और इसमें रूसी सैन्य दस्तों की हथियारों के साथ भव्य परेड होती है। लावरोव ने संकेत दिया कि रूसी सेना की कार्रवाई लक्ष्यों की प्राप्ति से पहले नहीं रुकने वाली।
बाइडन ने यूक्रेन मसले को उलझाया : ट्रंप
यूक्रेन मसले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पूरी तरह से असफल साबित हुए और उन्होंने इस मसले को उलझाकर तनाव बढ़ाया है। यूक्रेन मसला अब बहुत ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है और यह विश्वयुद्ध में तब्दील हो सकता है। यह बात अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक जनसभा में कही। ट्रंप ने कहा, बाइडन ने 16 महीने में अमेरिका की हैसियत को बर्बाद करके रख दिया। वह अमेरिकी इतिहास के पांच सबसे विफल राष्ट्रपतियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
बाइडन ने अमेरिका को लज्जित किया
ट्रंप ने कहा, बाइडन ने दुनिया के नेताओं के बीच अमेरिका को लज्जित किया है, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने भी। पुतिन कभी भी दुनिया के देशों पर परमाणु हमला कर सकते हैं। ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि उनकी नजर में अमेरिकी नेतृत्व को लेकर सम्मान और लिहाज नहीं बचा है।