कैथल: एक युवती ने दुबई में ले जाकर देह व्यापार करवाने और दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पूंडरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीय युवती ने पूंडरी थाना में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित अंकित, रोहित, सोनिया और अंकित की माता पर केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार युवती कैथल के एक निजी अस्पताल में काम करती थी। उसकी फेसबुक पर पानीपत के गांव नारा निवासी अंकित के साथ दोस्ती हो गई थी।
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
नवंबर 2021 में दोनों ने दिल्ली स्थित एक मंदिर में शादी कर ली। युवती ने आरोप लगाया है कि शादी से पहले अंकित उसे पूंडरी से ले गया था। रास्ते में उसने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसके बाद आरोपित उसे दुबई लेकर चला गया। वहां उसने अन्य युवकों से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। उसे देह व्यापार करने को मजबूर किया। अन्य आरोपितों ने यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि यह सारी वारदात नवंबर 2021 से लेकर 14 नवंबर 2022 के बीच हुई है।
शराब नहीं, केमिकल पीने से हुई थी चार लोगों की मौत
गोहाना के गांव शामड़ी में तीन और पानीपत में गांव बुड़शाम में उनके एक रिश्तेदार की मौत के मामले का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया है। मृतकों में से तीन पानीपत के डाहर स्थित चीनी मिल में अनुबंध पर सफाई कर्मचारी थे। मिल की लैब से चपरासी ने केमिकल चुराकर उनको दिया था, जिसके पीने से उनकी मौत हुई थी। पुलिस ने मिल की लैब के प्रभारी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मदनलाल राठौर और चपरासी गांव महराना के जयभगवान को गिरफ्तार किया है।
शराब पीने से मौत की बात सामने आई थी
20 और 21 नवंबर को गांव शामड़ी के सुरेंद्र, सुनील व उसके चचेरे भाई अजय और पानीपत के बुड़शाम गांव के अनिल की शराब पीने से मौत होने की बात सामने आई थी। गांव शामड़ी के उमेद, संजय, अनिल उर्फ बंटी व बुड़शाम के अनिल के भाई की तबीयत बिगड़ गई थी। अनिल, सुनील व अजय पानीपत के गांव डाहर स्थित चीनी मिल में अनुबंध पर सफाई कर्मी थे। पुलिस ने लैब के चपरासी जयभगवान और प्रभारी मदनलाल राठौर को गिरफ्तार किया।