डेस्क:बॉलीवुड में रिमेक फिल्मों का दौर हमेशा से रहा है। हॉलीवुड से लेकर अन्य भाषाओं की फिल्मों का हिंदी में रीमेक बनता रहा है। अब इस पर दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया कि कैसे अमेरिकी स्टूडियोज के भारत में अपने ऑफिस खोलने से भारतीय प्रोड्यूसर्स को घाटा झेलना पड़ा।
पहले हम सिर्फ ‘अच्छे चोर’ थे – परेश रावल
परेश रावल ने कहा कि पहले भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में विदेशी फिल्मों की नकल करना आम बात थी। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा, “हम पहले सिर्फ अच्छे चोर थे। हम विदेशी फिल्मों की चोरी ही करते थे।”
डायरेक्टर्स क्या करते थे?
परेश रावल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, “अगर आप किसी डायरेक्टर के पास फिल्म बनाने की बात करने जाएं, तो वह आपको एक पुरानी धूल भरी कैसेट पकड़ा देंगे और कहेंगे कि इसे देख लो, फिर इसमें थोड़ा बदलाव कर देंगे।”
अमेरिकी स्टूडियोज के आने के बाद बदलाव
परेश रावल ने आगे कहा, “जब अमेरिकी स्टूडियोज ने भारत में अपने ऑफिस खोले, तो हमें उनकी फिल्मों के लिए पैसे देने पड़े। इसके बाद फिल्ममेकर्स को समझ आया कि सिर्फ चोरी से प्रॉफिट नहीं कमा सकते। तब जाकर मेहनत शुरू हुई और असली कहानियां सामने आईं।”
उन्होंने कहा कि भारतीय कहानियां बेहद दमदार, इनोवेटिव और ड्रैमेटिक हैं। पहले फिल्म इंडस्ट्री में सुस्ती और मानसिक दिवालियापन था, लेकिन जब मेहनत शुरू हुई तो नतीजे भी अच्छे आए।
परेश रावल की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही अक्षय कुमार और तब्बू के साथ ‘भूत बंगला’ में नजर आएंगे, जो 2 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, वह ‘हेरा फेरी 3’ में भी दिखाई देंगे।