मुंबई: गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर ‘गणेश उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त 2022 से विश्व के प्रथम आध्यात्मिक ओटीटी ‘प्रज्ञा’ के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अनूठे कार्यक्रम के अंतर्गत ऑन द डॉट की एसोसिएट एडिटर, चित्रकार, डिज़ाइनर, पत्रकार, स्तंभकार व् सस्टेनेबिलिटी एक्टिविस्ट सुश्री स्वप्निल शुक्ला, गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित श्री गणेश अंक व् श्री गणेश पुराण में सम्मिलित मुख्य कथाओं का वाचन सरलीकृत भाषा में करेंगी ।
राजनीति विज्ञान व् हिंदी साहित्य में डबल परास्नातक उपाधियों से अलंकृत स्वप्निल शुक्ला राजनीति, चिकित्सीय कला, अध्यात्म, फैशन, उद्यमिता और सस्टेनेबल लिविंग जैसे विषयों पर लिखती हैं। अध्यात्म व् दर्शन के संयोजन से लैस अपनी चित्रकला के माध्यम से सनातन धर्म से जुड़ी अनेकों कथाओं को कैन्व़स् पर उतार युवा पीढ़ी को देश की सनातन संस्कृति से अवगत कराने व आजीविका और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए, स्वप्निल को कई बार सम्मानित व् पुरस्कृत किया गया है।
कैंसर जैसे जटिल रोग से लड़ने वाले अनेकों साहसी लोगों के जज़्बे को सलाम देने के उद्देश्य से वर्ष २०१८ में इनके द्वारा धागे से बनायी गयी भारत की पहली हस्तनिर्मित कीमो डॉल्स को देश भर में सराहना मिली। देश की संस्कृति, विविध कलाओं के प्रचार व् समाज में सकारात्मक परिवर्तन को नयी दिशा व् दशा प्रदान करने के प्रयासों के लिए स्वप्निल को 2020-21 के लिए ‘MIVDO सद्भावना राजदूत’ के रूप में नियुक्त किया गया।
गणेश चतुर्थी के मौके पर इस उत्सव द्वारा बड़ों के साथ बच्चे भी श्री गणेश की सर्वमान्य विशेषताओं और उनकी लीला-कथाओं का श्रवण, उनके स्वरूप से अवगत होंगे व् इनसे मिलने वाली सीख को अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे।
कार्यक्रम को ‘प्रज्ञा’ ओटीटी ऐप व् यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।
ग़ौरतलब है, ‘प्रज्ञा’ के बैनर तले कोरोना प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आध्यात्मिक गायन प्रतियोगिता, वर्चुअल मंत्र प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवा अपने हुनर और अध्यात्म की ओर उनके झुकाव का बखूबी परिचय दे रहे हैं।