मुंबई: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सनातन धर्म को समर्पित भारत के पहले ओटीटी प्लेटफार्म ‘प्रज्ञा’ के तत्वावधान में ‘ऑनलाइन मंत्र प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य देश की युवा पीढ़ी को आध्यात्मिक- सांस्कृतिक मार्ग पर प्रशस्त करना था।
प्रतियोगिता में युवाओं ने अपनी अतुलनीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर भारी संख्या में भागीदारी दर्ज कराई। प्रज्ञा ओटीटी द्वारा जारी की गयी विजेताओं की सूची के अनुसार होशियारपुर पंजाब के संजय झा (43) ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के साथ 5000 रूपये की धनराशि अर्जित की है l वहीं, मेरठ, उत्तर प्रदेश की आकांक्षा शर्मा (20) ने द्वितीय स्थान के साथ 3000 रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप अर्जित की है | भरतपुर, राजस्थान की वर्षा कुलश्रेष्ठ (24) तृतीय स्थान पर रहीं व् उन्हें प्रज्ञा द्वारा 2000 रूपये की धनराशि प्रदान की गयी | विजेताओं को जल्द ही प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये जाएंगे।
आयोजकों ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी चरित्र, संस्कार, ज्ञान और धर्म को लेकर अलग-अलग ढंग से सोचती है, लेकिन यदि ये सब जीवन में उतर आएं तो सफलता के साथ शांति भी अवश्य मिलेगी। युवा पीढ़ी ही किसी भी देश और समाज की तस्वीर बदलने में सक्षम होती है। ऐसे में उनके सर्वांगीण विकास के लिए सनातन धर्म के ज्ञान से बेहतर और कुछ नहीं। उदाहरण के लिए आज के युवा हनुमानजी के चरित्र और व्यवहार से सक्रियता एवं सफलता के मंत्र सीख सकते हैं। ऐसे में निश्चित रूप से प्रज्ञा ओटीटी द्वारा किये जा रहे सनातन धर्म के मूल तत्व को जन-जन तक पहुंचाने के हमारे प्रयास भविष्य में प्रभावशाली व् सकारात्मक बदलाव लाएंगे।
‘प्रज्ञा’ ओटीटी मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जो भक्ति रस के अनंत सागर में विचरण करने का एक अतुलनीय मंच है।