वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शनों में सक्रिय रहे एक ग्रेजुएट छात्र की गिरफ्तारी के बाद और गिरफ्तारियां होंगी।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा,
“यह पहली गिरफ्तारी है, आगे और भी होंगी। हमें पता है कि कोलंबिया और अन्य विश्वविद्यालयों में कई ऐसे छात्र हैं जो आतंकवाद समर्थक, यहूदी-विरोधी और अमेरिका-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इनमें से कई छात्र नहीं, बल्कि भुगतान किए गए उपद्रवी हैं। हम इन्हें खोजेंगे, गिरफ्तार करेंगे और इन आतंक समर्थकों को देश से बाहर निकाल देंगे—ताकि वे कभी वापस न आ सकें।”