डेस्क: गुजरात की रिन्यूएबल एनर्जी प्रदान करने वाली कंपनी Prozeal Green Energy ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर के पास DRHP दाखिल कर दिया है। कंपनी ने 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आवेदन किया है। इस आईपीओ में ऑफर फार सेल और फ्रेश इश्यू दोनों रहेगा।
DRHP के अनुसार कंपनी 350 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाने का प्रयास करेगी। वहीं, बाकि बचे 350 करोड़ रुपये को ऑफर फार सेल के तहत इकट्ठा किया जाएगा। ये शेयर 2 रुपये के फेश वैल्यू पर जारी किया जाएगा। बता दें, कंपनी के प्रमोटर्स जैसे शोभजीत बैजनाथ राय, मनन हितेंद्रकुमार ठक्कर, एएआर ईएम वेंचर्स एलएलपी, जया चंद्रकांत गॉग्री, भावेशकुमार बाचूभाई मेहता अपने हिस्सें में से शेयरों को बेचेंगे।
DRHP में कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 250 करोड़ रुपये का उपयोग लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल के लिए किया जाएगा। वहीं, 19.532 करोड़ रुपये का भुगतान कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। इसके बाद बचे पैसे का कंपनी जनरल कॉरपोरेट कामों के लिए करेगी।
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स नियुक्त किया गया है। वहीं, एमयूएफजी इनटाइम इंडिया लिमिटेड को इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।
Prozeal Green Energy का नेट प्रॉफिट जुलाई से सितंबर के दौरान 51.595 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले वित्त वर्ष 2023-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 92.244 करोड़ रुपये और 2022-23 में यह 21.521 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, जुलाई से सितंबर 2024-25 के दौरान कंपनी का नेट वर्थ 143.841 करोड़ रुपये का रहा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)