डेस्क:बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है। छात्रों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। बीती रात डॉक्टर ने प्रशांक किशोर का हेल्थ चेक अप किया। उन्हें ठंड से बचने की हिदायत की गई है। वहीं आज (शनिवार) को
बापू परिसर केन्द्र की रद्द प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना में 22 केन्द्रों पर होनेवाली परीक्षा के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। केन्द्रों के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने 65 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इसमें 14 मजिस्ट्रेट जिला नियंत्रण कक्ष में तैनात रहेंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण हो इसके लिए गश्ती मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। डीएम और एसएसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में परीक्षा केंद्रों पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर भी एक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी रहेंगे। सात मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए गश्ती में रहेंगे। कोई धरना- प्रदर्शन नहीं करे, इस पर भी नजर रहेगी। मजिस्ट्रेट के साथ सभी केन्द्रों पर लगभग सौ पुलिस कर्मी भी तैनात रहेगी।
अधिकारियों का कहना है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर धरना प्रदर्शन, घेराव आदि को वर्जित कर दिया गया है। इतना ही नहीं किसी प्रकार का लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल नहीं होगा। प्रतिबंधित एरिया में परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को मोबाइल या सेलुलर फोन भी नहीं ले जाना है। प्रशासन ने कहा है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने को लेकर कुछ छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। परीक्षा में अशांति फैलाने का कोई भी प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में सुबह सात बजे से परीक्षा समाप्त होने तक पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में सभी फोटो स्टेट और साइबर कैफे की दुकानों को बंद रखने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों ने दी है।
इससे पहले शुक्रवार को छात्रों के समर्थन और बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चक्का जाम और रेल रोकने की कोशिश में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव समेत कांग्रेस, लेफ्ट के विधायकों पर पटना में एफआईआर दर्ज की गई है।