डेस्क:प्रतीक बब्बर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। एक्टर ने एक बार कहा था कि वह थक गए हैं लोगों को बताकर कि वह गे नहीं हैं। अब प्रतीक ने अपने उस स्टेटमेंट पर दोबारा रिएक्शन दिया है। प्रतीक ने बताया कि आखिर कहां से ये सब अफवाह आई हैं। प्रतीक का कहना है कि उन्हें लड़के डायरेक्ट हिट करते थे। प्रतीक ने यह भी का कि बॉलीवुड में अब भी गे होना एक बड़ा टैबू है।
यह बताते हुए कि यह अटकलें कहां से शुरू हुई, प्रतीक ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह अटकलें कहां से शुरू हुई। शायद इसलिए क्योंकि मैंने कोबाल्ट ब्लू फिल्म की। इसके अलावा, मुझे लगता है कि मेरे करियर के शुरुआत में, जब मैं 20 साल का था, मुझे गे लोगों से बहुत ज्यादा ध्यान मिल रहा था। मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव डाला जा रहा था, और यह काफी सीधे तौर पर था।’
उन्होंने कहा, ‘उस समय जब हम 20 साल के थे, हम ओपन माइंडेड थे। हमें कभी यहां से हाथ लगता कभी कहीं से। आपको ध्यान से और स्मार्टली यह हैंडल करना चाहिए।
प्रतीक ने यह भी कहा, ‘अब भी बॉलीवुड में गे होना एक टैबू है। अब भी हू-हा हो जाता है, लेकिन सोचो यार वह भी इंसान हैं। प्यार तो प्यार होता है। वहीं हॉलीवुड में एक्टर्स ओपन होते हैं।’