प्रयागराज: महाकुंभ में तीसरी बड़ी घटना सामने आई है। महाकुंभ में फिर आग लग गई। मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 के शंकराचार्य मार्ग पर इस्कॉन के किचन में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग में कई कॉटेज जलकर राख हो गए। सूचना पर तत्काल दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। अग्निशमन दल आग पर काबू पा लिया है। आग में कोई हताहत नहीं है। दरअसल, इस शिविर में महाराज कॉटेज लगे थे, जिसमें एसी लगाए गए थे। एसी का गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की बात सामने आई।
आपको बता दें कि इसके पहले महाकुंभ में गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर से भीषण आग लग गई थी। संयोग की बात थी कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई थी। केवल एक महिला आंशिक रूप से जली है और एक व्यक्ति आग के बाद मची भगदड़ में घायल हुआ था।