कोलकाता : पश्चिम बंगाल में हुए चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में तृणमूल ने फिर अपना दम दिखाया। टीएमसी कैंडिडेट कृष्णा कल्याणी ने रायगंज विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने बीजेपी के मानस कुमार घोष को 50077 वोटों से हरा दिया। कांग्रेस के मोहित सेन गुप्ता 23116 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। बागदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की मधुपूर्णा ठाकुर ने जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के बिनय कुमार विस्वास को 74251 वोटों से शिकस्त दी। मानिकतला से भी टीएमसी उम्मीदवार ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। राणाघाट दक्षिण सीट से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी विजयी रहे। उन्होंने बीजेपी के मनोज कुमार विस्वास को 39048 वोटों से हराया।
लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए थे। शनिवार को कोलकाता का मानिकतला, उत्तर 24 परगना के बागदा, नादिया के राणाघाट दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर का रायगंज में वोटों गिनती हुई। इन 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में 35 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी, मगर सफलता सिर्फ टीएमसी कैंडिडेट को मिली।
11:21 AM- पांचवें राउंड के बाद रायगंज से टीएमसी कैंडिडेट कृष्णा कल्याणी ने 28518 वोटों से बढ़त ली। बीजेपी के मानस घोष को 19436 वोट मिले हैं। राणाघाट दक्षिण से टीएमसी के मुकुटमणि अधिकारी तीसरे राउंड के बाद 6217 वोटों से आगे थे। बागदा विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल की मधुपूर्णा ठाकुर 6 राउंड की गिनती के बाद 11745 वोटों से आगे हैं। माणिकतला में टीएमसी की सुपति पांडे बीजेपी के कल्याण चौबे से 16831 वोटों से आगे हैं। माणिकतला में अभी तक पांच राउंड की गिनती हुई है।