डेस्क:नोएडा के सेक्टर-15 में पत्नी का गला काटकर और हथौड़े से कूचकर हत्या करने वाले नूरउल्ला ने अब नया दावा किया है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि पत्नी के तानों से तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया। इसके अलावा उसे अपनी पत्नी पर शक भी था। नोएडा फेज-1 पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में आरोपी पति नूरउल्ला हैदर ने बताया कि वह बीते 10 साल से बेरोजगार है। पत्नी आसमां मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) में प्रोजेक्ट मैनेजर थी। आसमां हमेशा उससे दुर्व्यवहार करती थी। वह अक्सर उस पर ताने मारती थी। पत्नी की बेइज्जती उसे अंदर से खोखला किए जा रही थी।
वह पत्नी पर तब तक वार करता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पत्नी को मारने के बाद आरोपी सेक्टर-20 थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों से कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाए, क्योंकि उसने अपने पत्नी की हत्या कर दी है। आसमां के बेटे और एमिटी यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र 19 साल के समद ने बताया कि वर्ष 2005 में उसके माता-पिता की शादी हुई थी।
शुक्रवार को समद, उसकी बहन और नानी कमरे में थे। एक बजे के करीब आसमां की बेटी इनाया मम्मी को देखने गई। उसने दरवाजा खोला और पाया कि आसमां बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थी। पास में खून से लथपथ एक तकिया भी था। वह चिल्लाने लगी कि मम्मी मर गई। मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है।
पत्नी की हत्या करने के बाद थाने पहुंचे पति ने जब पुलिसकर्मियों के सामने अपना जुर्म कबूल किया तो पहले तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ। वहां मौजूद लोगों ने सोचा कि वह शायद नशे में है और ऐसी बातें कर रहा है।
पत्नी का मोबाइल चेक करता था आरोपी
पुलिस ने हत्या के संबंध में आरोपी पति से करीब दो घंटे पूछताछ की। उसने बताया कि वह अक्सर पत्नी का मोबाइल चेक करता था। आसमां के मोबाइल पर अक्सर अनजान नंबर से कॉल आती थीं। यह उसे पसंद नहीं था। इसके लिए उसने कई बार पत्नी को मना भी किया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़े और चाकू को भी बरामद कर लिया। महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।