पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के चार शहरों गया, बोधगया, राजगीर और नवादा में गंगा के जल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में सभी घरों में आपूर्ति की जाएगी। इस पर तेजी से काम चल रहा है। यह योजना सफल रही तो पटना में भी इसी तर्ज पर गंगा जल की आपूर्ति पेयजल के रूप में घरों में की जाएगी।
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों के सवाल पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के तहत बरसात के समय चार माह गंगा के जल को तीन-चार अलग-अलग जगहों पर एकत्र किया जायेगा, जिसे शुद्घ कर पेयजल के रूप में आपूर्ति होगी। बोधगया, गया, राजगीर और नवादा में पानी की समस्या है तो इन सब जगहों के लिए पहले चरण में यह काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बोरिंग के माध्यम से मकानों में लोग नीचे से पानी को निकाल रहे हैं, अगर इससे मुक्ति मिलेगी तो भूजल का स्तर ठीक रहेगा। पटना में भी पहले भूजल स्तर इतना नीचे नहीं गया था।
गंगा नदी की सफाई से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें हमलोग लगे हुए हैं, इसकी समीक्षा करवाते रहते हैं। जब बचपन में हम बख्तियारपुर में गंगा नदी में नहाने जाते थे तो हम वहीं से पीने के लिए पानी भी लेकर आते थे। चारों तरफ से गंदा पानी जाने की वजह से आज गंगा नदी के जल में खराबी आ गई है। कहीं से गंगा में गंदा पानी न जाए, इसको लेकर हमलोगों ने समीक्षा की है, ताकि इस पर तेजी से काम हो। हमलोग चाहते हैं कि पानी में कोई गड़बड़ी नहीं हो और पानी स्वच्छ हो। शहरों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर तेजी से काम चल रहा है।