पटना:बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ। पुलिस ने आयोग का घेराव कर रहे छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें महिला अभ्यर्थियों को भी निशाना बनाया गया।
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग पर जारी आंदोलन
अभ्यर्थी बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। गर्दनीबाग धरने से आयोग कार्यालय तक पहुंचे छात्रों को पुलिस ने बलपूर्वक रोका।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए लाठीचार्ज के वीडियो
लाठीचार्ज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें पुलिस छात्रों पर लाठियां चलाते नजर आई।
पप्पू यादव का बयान: “अभ्यर्थियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं”
सांसद पप्पू यादव ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे अभ्यर्थियों के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार बताया। उन्होंने दोबारा धरने पर बैठने की घोषणा की।