पटना:सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की मांग पर अड़े टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने मंगलवार को लाठीचार्ज किया। इसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें आई हैं। भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले अभ्यर्थी पिछले बीस दिनों से गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं। वहीं कई अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर भी बैठे हैं।
अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सातवें चरण का शिक्षक नियोजन शुरू करें। मंगलवार को शिक्षक अभ्यर्थी वीरचंद पटेल पथ आ धमके। यहां जदयू-भाजपा, राजद के पार्टी कार्यालय हैं। वीरचंद पटेल पथ पर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की। नहीं मानने पर लाठीचार्ज कर दिया। इसमें सत्यम, सिद्धार्थ कश्यप, मीकू पाल समेत कई अभ्यर्थियों को चोट आई हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनीता विन्नी ने आरोप लगाया कि हमलोग शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे। इस बीच पुलिस आकर हमारे ऊपर लाठीचार्ज किया। कई अभ्यर्थी को चोटें आई हैं। वहीं मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया है कि उनकी बातें सरकार तक पहुंचाई जायेंगी। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद बाकी अभ्यर्थियों ने कारगिल चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बीएड डीएलएड उत्तीर्ण शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि सरकार को जल्द से जल्द सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली जल्द से जल्द शुरू की जाए।