खरगोन:मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले में एक बेजुवान की बर्बरता से पत्थर मारकर हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है। अब इस मामले में खरगोन कोतवाली पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कुत्ते को मारने वाले वह चार लोग कौन हैं। वारयल वीडियो में दिख रहा है कि चार युवक एक बेजुबान जानवर को पत्थरों से मार रहे हैं। कुत्ते को पत्थर मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो खरगोन में किस जगह का है? यह अभी तक पता नही चल पाया है। लेकिन खरगोन के कर्तव्य जीव आश्रय संस्था चलाने वाले सदस्यों के द्वारा खरगोन कोतवाली में पहुंचकर 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। हालांकि, पूरा घटनाक्रम खरगोन शहर के मुक्तिधाम के पास का बताया जा रहा है। लेकिन अभी कुछ भी साफ नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे वीडियो के बाद मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए कर्तव्य जीव आश्रम संस्था ने खरगोन कोतवाली पहुंचकर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है। संस्था की सदस्य संचिता रघुवंशी ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। संस्था के सदस्यों ने कहा कि एक तरफ संस्था के द्वारा शहर में निशुल्क बेजुबान जानवरों की रक्षा की जा रही है तो दूसरी और मानव ही उसकी पत्थर मारकर हत्या कर रहा है। ऐसे में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
कोतवाली थाने के प्रभारी बीएल मण्डलोई ने बताया कि निजी संस्था के द्वारा एक आवेदन दिया गया था। जिसमें जांच के बाद अज्ञात चार बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के साथ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है । जल्द ही जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।