डेस्क:पुणे पुलिस ने शुक्रवार को स्वारगेट बस स्टेशन पर खड़ी बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुणे पुलिस ने शहर के शिरुर तहसील से आधी रात के करीब हिरासत में लिया। गाडे का नाम पुणे और अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामलों में दर्ज है। वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।
गुरुवार को पुणे पुलिस ने गाडे को पकड़ने के लिए शिरुर तहसील में ड्रोन और डॉग स्क्वायड तैनात किया था। उसने दो दिन पहले पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की शिव शाही बस के अंदर महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था।
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह एसटी बस के अंदर हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। गाडे को पकड़ने के लिए पुलिस ने 13 टीम गठित की हैं।
आरोपी की गिरफ्तारी के बढ़ते दबाव के मद्देनजर पुलिस ने गुरुवार को शिरुर तालुका में ड्रोन और श्वान दस्ते की मदद ली। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर पुलिस की कम से कम 13 टीम गुनात गांव निवासी गाडे का पता लगाने की कोशिश कर रही थी। अधिकारी ने कहा कि पुणे ग्रामीण पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर गुनात गांव में गन्ने के खेतों में तलाशी अभियान चलाया गया, जहां उसके छिपे होने का संदेह था।
उन्होंने बताया कि दोपहर के समय पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और 100 से अधिक पुलिसकर्मी गुनात गांव पहुंचे, जहां ड्रोन का इस्तेमाल कर आरोपी का पता लगाने का प्रयास किया गया। अधिकारी ने कहा कि कि गांव में तलाशी अभियान के लिए श्वान दस्ते को भी बुलाया गया है।
उन्होंने बताया कि पुणे पुलिस गाडे की गिरफ्तारी में मदद के लिए विश्वसनीय सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की पहले ही घोषणा कर चुकी थी।