डेस्क:अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने 16 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना ली है। दिलचस्प बात ये है कि साउथ की इस फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन
Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 16वें दिन 12.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 1002.71 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
इन हिंदी फिल्मों को पछाड़ बनी नंबर 1
‘पुष्पा 2’ ने 15 दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 621 करोड़ कमा लिए हैं। इस फिल्म ने ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ (510 करोड़), ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (435.33 करोड़), ‘स्त्री 2’ (597.99 करोड़), ‘जवान’ (582.31 करोड़), ‘पठान’ (524.24 करोड़) और ‘एनिमल’ (502.98 करोड़) के लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?
मिथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा, “पुष्पा 2: द रूल की OTT रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं। आप इस फिल्म का मजा सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में बड़े पर्दे ले सकते हैं। ओटीटी पर ये फिल्म 56 दिनों से पहले रिलीज नहीं होगी।”