लंबे-घने खूबसूरत बाल भला किसे नहीं पसंद। लड़के हों या लड़कियां सभी चाहते हैं कि उनके बाल एकदम हेल्दी और घने बने रहें। हालांकि आज के समय में ऐसे बालों की चाहत रखना जरा मुश्किल होता जा रहा है। आज बालों से जुड़ी समस्याएं खासतौर से हेयरफॉल इतना कॉमन हो गया है कि लगभग हर दूसरा इंसान इससे परेशान है। हेयरफॉल कम करने के लिए बाजार में महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद तो हैं लेकिन कुछ काम ही नहीं करते, जो करते हैं वो आम आदमी के बजट से ही बाहर हैं। ऐसे में घर के नुस्खे ही हैं, जो इफेक्टिव भी हैं और जेब पर भारी भी नहीं पड़ते। आज हम आपके साथ सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे एक ऐसे ही हेयर ऑयल की रेसिपी साझा करने वाले हैं, जो कुछ ही दिनों में आपका हेयर फॉल कम करने की ताकत रखता है।
रसोई में रखी इन चीजों से बनाएं हेयरफॉल कंट्रोल ऑयल:
बालों की हेल्दी ग्रोथ और हेयरफॉल कंट्रोल करने में प्याज और रोजमेरी हर्ब कितनी ज्यादा फायदेमंद हैं, ये तो साइंटिफिकली भी प्रूवन है। इन्हीं पोटेंट इंग्रेडिएंट्स को मिलाकर ये हेयरफॉल कंट्रोल ऑयल तैयार किया गया है। इसे बनाने के लिए आपको एक से दो कप सरसों का तेल, बादाम (8 से 10), एक चम्मच मेथी दाना, थोड़ी सी ड्राई रोजमेरी हर्ब, एक प्याज और खूब सारी लौंग की जरूरत होगी। आइए अब जानते हैं इसे बनाना कैसे है।
यूं तैयार करें मैजिकल हेयर ऑयल:
घर पर ही हेयरफॉल कंट्रोल ऑयल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक प्याज लेनी है। अब इस प्याज में खूब सारी लौंग लगा दें। आपको इसमें लौंग घुसा कर या यूं कहें खोंस कर लगानी है, जिससे अच्छी तरह लौंग और प्याज आपस में मिल जाएं। अब एक लोहे की कढ़ाई में लो फ्लेम पर सरसों का तेल गर्म होने के लिए रखें। जैसे ही तेल गर्म हो उसमें ये लौंग वाली प्याज फ्राई होने के लिए डाल दें। अब इसमें बादाम डालें और दोनों ही चीजों को लगभग पांच से सात मिनट के लिए लो फ्लेम पर पकने दें। इन्हें पकाने के बाद मेथी दाना और ड्राई रोजमेरी मिलाएं। इन्हें भी लगभग तीन से चार मिनट के लिए पकने दें। आपका ऑयल बनकर तैयार है। जब ये ठंडा हो जाए तो इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर के रख लें। आप इसे हेयर वॉश करने से लगभग एक घंटा पहले अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं। कुछ हफ्तों में आपको इसके अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।