डेस्क:भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की मोटरसाइकिल हमेशा से पॉपुलर रही है। एक बार फिर रॉयल एनफील्ड ने इसे सही साबित करते हुए बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में डॉमेस्टिक मार्केट में 80,000 से ज्यादा मोटरसाइकिल की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने सालाना आधार पर 14.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 81,052 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक एक साल पहले यानी जनवरी, 2024 में यह आंकड़ा 70,556 यूनिट था।
कुछ ऐसी रही सेगमेंट वाइज बिक्री
अगर सेगमेंट वाइज बिक्री की बात करें तो सब 350cc रेंज में रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने कुल 78,815 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस दौरान इस सेगमेंट का मार्केट शेयर बढ़कर 86.48 पर्सेंट हो गया। जबकि 350cc प्लस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड ने इस दौरान कुल 12,317 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। कंपनी के पोर्टफोलियो में इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 13.52 पर्सेंट रही।
करीब 80% बढ़ गया एक्सपोर्ट
दूसरी ओर बीते महीने रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में भी ताबड़तोड़ तेजी देखी गई। बता दें कि इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने कुल 10,080 यूनिट मोटरसाइकिल का निर्यात किया। इस दौरान रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 79.01 पर्सेंट की तेजी देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में रॉयल एनफील्ड ने महज 5,631 यूनिट मोटरसाइकिल का एक्सपोर्ट किया था।