डेस्क:बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के दौरान हिलने-डुलने और हंसने पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश को अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बनाने की नसीहत दे दी है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी ने शुक्रवार को नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनका दिमाग काम नहीं कर रहा तो, वे अपने बेटे को (सीएम) बना दें।
बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार के गुरुवार को पटना में आयोजित सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का अपमान हुआ है। यह पूरे देश का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। राबड़ी ने यह भी कहा कि एनडीए अगर चाहे तो नीतीश के बेटे या किसी और को मुख्यमंत्री बना दे।
बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में सीएम नीतीश के राष्ट्रगान का अपमान का आरोप लगाकर विपक्ष ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। इस वजह से दोनों ही सदनों की कार्यवाही कुछ ही मिनटों में स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी विधायकों और एमएलसी ने सदन के अंदर ‘राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वीडियो पर सफाई देते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम का राष्ट्रगान का अपमान करने का कोई उद्देश्य नहीं था। मुख्यमंत्री की जिंदगी देखें, तो उनका बेहतरीन कार्यकाल रहा है। विपक्ष का काम है कहना, उन्हें कहने दीजिए।