डेस्क:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए मीडिया पर ही भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ये मीडिया जो कैमरा लिए घूम रहा है, आपका थोड़ी है। ये अडानी और अंबानी का मीडिया है। आप भूखे मर जाओ। आपके बच्चे भूख से मर जाएं। किसान आत्महत्या कर लें… लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ेगा, ये अडानी-अंबानी की शादी दिखाएंगे।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये मीडिया वाले उनके हैं। ये उनकी नौकरी करते हैं। ये कभी हिन्दुस्तान के किसान, मजदूर और बेरोजगार युवाओं की बात नहीं करेंगे। मीडिया में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की बात होगी लेकिन हिन्दुस्तान के किसानों और मजदूरों की बात नहीं होगी।
राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग आपके हर घर में घुसे हुए हैं। बेरोजगार हिन्दुस्तान में लोगों के पास कोई रास्ता नहीं तो टीवी देखो 24 घंटा… तो देखना ही पड़ेगा। ये लोग जो कहेंगे देखना ही पड़ेगा। ये लोग हिन्दुस्तान को डराने में लगे हैं। ये लोग हिन्दुस्तान को डराने में लगे हैं कि देखो अफगानिस्तान में क्या हो रहा है? लेकिन ये नहीं बताएंगे कि हिन्दुस्तान में क्या हो रहा है।
इसके साथ ही राहुल गांधी ने यह भी घोषणा की कि केंद्र की सत्ता में आने के तुरंत बाद कांग्रेस देश भर में जाति जनगणना कराएगी। प्रधानमंत्री मोदी इसे कभी नहीं कराएंगे क्योंकि वह इसे कराने से डरते हैं। कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण की दीवार को तोड़ देगी। इस संबंध में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में कानून लाएगी।
इसके साथ ही राहुल ने केंद्र सरकार पर अरबपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है। रोजगार के अवसर खत्म किए जा रहे हैं। देश की संपत्ति केवल कुछ पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है। भाजपा और आरएसएस देश में आजादी से पहले जैसी स्थिति चाहते हैं, जहां गरीबों के पास कोई अधिकार नहीं थे।