डेस्क:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर तीखी आलोचना की है। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कुछ ही दिनों बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए विदेश यात्रा की।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “देश के एक साधारण, चिंतित नागरिक के रूप में मैं राहुल गांधी से यह सवाल करना चाहती हूं कि जब पूरा देश एक (पूर्व) प्रधानमंत्री के निधन पर शोक मना रहा था, जोकि उनकी अपनी पार्टी के स्तंभ थे, तब उन्हें नए साल का जश्न मनाने विदेश जाने की क्या जरूरत थी?” 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
शर्मिष्ठा ने कांग्रेस नेतृत्व की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह समय था जब पार्टी को पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए था। जब मेरे पिता का निधन हुआ, तो मुझे पार्टी नेताओं से व्यक्तिगत संवेदनाएं मिलीं। उस समय कोविड महामारी थी, इसलिए कोई आने-जाने का प्रश्न नहीं था। लेकिन अब, जब कोई प्रतिबंध नहीं है, फिर भी कांग्रेस के किसी भी नेता ने अस्थि संग्रह संस्कार में भाग क्यों नहीं लिया?”
राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर उन्होंने सवाल किया, “राहुल गांधी ने ऐसा समय क्यों चुना? उन्हें ऐसी स्थिति में विदेश जाने की क्या आवश्यकता थी?” इस विवाद ने तब और तूल पकड़ा जब बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह का अपमान किया।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एएनआई को बताया, “जब देश डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने विदेश चले गए। कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह का उनके जीवनकाल में भी अपमान किया और अब उनकी मृत्यु के बाद भी ऐसा कर रही है।” बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस का कोई भी वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह के अस्थि संग्रह के लिए उपस्थित नहीं था। हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह निर्णय परिवार की सहमति से उनकी निजता का सम्मान करने के लिए लिया गया था।