डेस्क:राजद ने दावा किया है कि राज्य के हर बूथ पर राजद के दो क्रियाशील सदस्य बनाए गए हैं। साथ ही और राज्य में पार्टी के सदस्यों की संख्या 80 लाख से अधिक हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी सदस्यों का ब्योरा मुख्यालय स्तर पर संग्रहित कर लें। बैठक में पार्टी के प्रमंडल प्रभारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों समेत आमंत्रित सदस्य भी मौजूद थे।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के जिला एवं प्रखंड स्तरीय नेताओं की ओर से निर्धारित लक्ष्य का करीब 80 प्रतिशत सदस्यों की सूची राज्य कार्यालय में जमा हो चुकी है। शेष बचे सदस्यों की सूची भी जल्द जमा करने का निर्देश सभी जिलाध्यक्षों को दिया जाएगा। राजद ने इस बार सांगठनिक संरचना में परिवर्तन कर बूथ को प्राथमिक इकाई के रूप में मान्यता दिया है। जिला स्तर पर बैठक कर प्रखंड चुनाव पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजद के 55 सांगठनिक जिलों में 30 से अधिक जिलों में बैठक हो चुकी है।
राजद के सभी प्राथमिक सदस्य, सक्रिय सदस्य एवं क्रियाशील सदस्यों का डाटा पार्टी के विशेष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसमें सदस्यों के नाम, पता, मोबाइल नंबर भी रहेंगे। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे, पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, चितरंजन गगन, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, बिनू यादव, रणविजय साहू, ई. अशोक यादव, सारिका पासवान, संजीव मिश्र, प्रमोद राम, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, बल्ली यादव आदि मौजूद रहे।