जयपुर:राजस्थान के बेरोजगार युवकों की 20 सूत्रीय मांगों में से कई मांगों पर सहमति बनी है। उपेन यादव और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों संग आज सचिवालय स्थित सीएमओ में वार्ता हुई। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की सीएमओ में हुई वार्ता। उपेन यादव ने बताया कि युवा बेरोजगारों की कई मांगों पर सहमती बनी है। वार्ता में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, सचिव आरती डोगरा औऱ संयुक्त सचिव ललित गुप्ता से वार्ता हुई। वार्ता का दौर 1 घंटे 10 मिनट तक चला।
उपेन यादव ने बताया कि वार्ता में यह तय हुआ की बहुत जल्द डीओपी सेक्रेटरी के साथ राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी। कुलदीप रांका, चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ युवा बेरोजगारों की मांगों को लेकर लेंगे जल्द मीटिंग। प्रमुख सचिव कुलदीप राका जी की विभागों के अधिकारियों की मीटिंग के बाद दोबारा राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की वार्ता होगी।
उपेन यादव ने बताया कि अगली वार्ता के बाद ही आंदोलन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 20 नवंबर को सरदारशहर चूरू में निकाली जाएगी युवा बेरोजगार रैली। बता दें, उपेन यादव ने गुजरात में अपनी मांगों को लेकर दांडी यात्रा निकाली थी। राजस्थान बेरोजगार महासंघ अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर दांड़ी यात्रा निकाली थी। जिनमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40 फीसदी की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरने,राजकीय आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने, ग्राम पंचायत ई मित्र संचालक संघ से जुड़े ई मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थियों की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने औरप्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं करने की मांग प्रमुख है।