जयपुर:राजस्थान में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का शुभारंभ हो गया है। योजना के तहत शहर में छात्रों को पढ़ने के लिए हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाते हैं। 10 महीने तक रुपये मिलेंगे। शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे पोर्टल पर सकते हैं। योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एमबीसी के छात्र आवेदन कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आज योजना का शुभारंभ किया।
सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ उठा सकते हैं। जूली ने कहा कि अलग-अलग कैटेगिरी के लिए आय़ सीमा रखी है। ढाई लाख, एक लाख और डेढ़ लाख जो कैटेगिरी है, उनके आधार पर इसकी आय सीमा रखी है। जूली ने कहा कि अलग-अलग कैटेगिरी के लिए आय़ सीमा रखी है। ढाई लाख, एक लाख और डेढ़ लाख जो कैटेगिरी है, उनके आधार पर इसकी आय सीमा रखी है। राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र जो अपने घर से दूर शहरी क्षेत्रों में रह रहे हैं। आवासीय सुविधा के लिए सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे इन वाउचर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना 2022 लाभ सभी एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों के लिए Ambedkar DBT Voucher Yojana के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने आज योजना को शुभारंभ कर दिया है।