जयपुर:राजस्थान के धौलपुर- दौस एसपी का तबादला करने के बाद सीएम गहलोत ऐक्शन मोड पर है। सीएम अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाने में दुष्कर्म के आरोपियों संग डीजे पर थिरके पुलिस कर्मियों पर एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सीएम गहलोत ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। बुधवार को सीएम गहलोत ने धौलपुर-दौसा के एसपी बदल दिए थे। सीएम गहलोत ने लगातार दूसरे दिन आज भी सभी रेंज आईजी- एसपी के साथ बैठक कर कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा की। उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना प्रभारी अमर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों का दुष्कर्म के प्रयास के आरोपियों संग होली मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आरोपियों पर पल्लू थाने में ही मामला दर्ज हुआ था।
सीएम गहलोत ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। सीएम गहलोत ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कहा कि ऐसी घटनाओं से आरोपियों को हौंसले बुंलद होते हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि कानून के राज से समझौता नहीं करेंगे कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। पुलिस इसी भावना को ध्यान में रखकर हर मामले में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करें। पीड़ित को न्याय दिलवाना पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने बुधवार के पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली थी। बैठक के बाद धौलपुर और करौली एसपी के तबादले करने के आदेश जारी कर दिए गए। धौलपुर में कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप है। पुलिस विधायक पर केस भी दर्ज कर लिया गया। दौसा में डाॅक्टर अर्चना शर्मा के सुसाइड मामले में एसपी अनिल कुमार का तबादला कर दिया। जबकि लालसोठ एसएचओ को निलंबित कर दिया था।
थाने में रेप के आरोपियों के साथ होली मनाने का वीडियो 25 मार्च को वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पल्लू थानाधिकारी अमर सिंह, आरोपी राजू ढूकिया व गोपीराम नाई के साथ स्टाफ सहित थाने में ही होली खेलते नजर आ रहे हैं। आरोपियों पर 4 मार्च 2022 को पल्लू थाने में ही मामला दर्ज हुआ था। राजू ढूकिया व गोपीराम नाई पर पल्लू थाने में इस्तगासे के जरिए पल्लू के ही एक गांव की महिला ने 4 मार्च को दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने नामजद राजू ढुकिया व गोपीराम नाई पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय पल्लू पुलिस उनके साथ होली खेलती नजर आई।