नई दिल्ली:नई दिल्ली में, राम जन्मभूमि निर्माण के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व MLC कामेश्वर चौपाल का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मृत्यु गंगाराम अस्पताल में हुई, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्हें किडनी की बीमारी थी और कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। उनकी बेटी ने उन्हें किडनी डोनेट की थी, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।
कामेश्वर चौपाल ने राम मंदिर निर्माण के लिए भी पहली ईंट रखी थी। उन्हें आरएसएस ने प्रथम कारसेवक का दर्जा भी दिया था। उनका पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा, और उनका अंतिम संस्कार सुपौल के मरौना प्रखंड के कमरैल गांव में हो सकता है।
कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर निर्माण के लिए हुए शिलान्यास कार्यक्रम में पहली ईंट रखी थी और वे बिहार के सह संगठन मंत्री भी रहे थे।