नई दिल्ली:रामनवमी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। लगातार चौथे दिन तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई संशोधन नहीं हुआ है। यही वजह है कि दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, एक लीटर डीजल के लिए राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को 96.67 रुपये प्रति लीटर खर्च करने पड़ रहे हैं।
6 अप्रैल को हुआ था आखिरी बार इजाफा
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा था। बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि हुई थी। लेकिन 6 अप्रैल से कीमतें एक फिर से स्थिर हैं। बता दें, 16 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 104.77 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें, 22 मार्च से अबतक 16 बार कीमतों में वृद्धि देखने को मिली है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का असर हमें फल और सब्जियों में भी देखने को मिल रहा है। वहां भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं, CNG से लेकर LPG तक हर जगह बढ़ी कीमतें आम आदमी के बचत में सेंध लगा रही हैं।