डेस्क:यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी इंडियाज गॉट लेटेंट शो को लेकर चल रहे विवाद के बीच सोमवार को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश हुए हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों वहां अपना बयान दर्ज करने पहुंचे थे जहां पुलिस ने उनसे 2 घंटे तक पूछताछ की। इलाहाबादिया और चंचलानी को यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो पर कथित रूप से अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दोनों को समन भेजा था।
महाराष्ट्र साइबर सेल के मुताबिक, “आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों से संपर्क किया। दोनों ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने बयान दर्ज कराना चाहते हैं।” बता दें कि इस मामले में समय रैना, अपूर्वा मुखीजा और शो से जुड़े अन्य सभी व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारी के मुताबिक मामले के अब तक कलाकारों, डायरेक्टर्स और इन्फ्लूएंसर सहित 42 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इससे पहले 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह ने शो पर की गई टिप्पणी की भाषा को भी अश्लील और खराब बताया था। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से राहत दी थी। वहीं विवाद बढ़ने पर होस्ट समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया है।