डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। वह सोमवार को शपथ लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही संकेत मिलने लगे हैं कि वह पद संभालते ही कुछ समय में भारत और चीन का रुख कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि वह जल्द ही दोनों देशों की यात्रा कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के सलाहकारों ने बताया है कि चीन की यात्रा के लिए सीधे अपने समक्ष शी जिनपिंग से संपर्क साधने के अलावा उन्होंने अप्रैल में भारत आने की इच्छा जाहिर की है। खबरें हैं कि इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ शुरुआती दौर की बातचीत भी शुरू हो चुकी है। वह दिसंबर में अमेरिका पहुंचे थे।
संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आने वाले हफ्ते में इसे लेकर कुछ खबर आ सकती है। आगामी क्वाड समिट को लेकर विदेश मंत्री अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों से मुलाकात करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत और चीन को अलग देश माना जा रहा है, जहां ट्रंप के डील करने के कथित कौशल की जरूरत है।
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी। ट्रंप, अपनी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन के साथ एक विशेष विमान से डलास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने अपनी खबर में बताया, ‘ट्रंप ने सलाहकारों से कहा है कि वह पदभार संभालने के बाद चीन की यात्रा पर जाना चाहते हैं, ताकि प्रचार के दौरान चीन को दी गई अधिक शुल्क लगाने संबंधी चेतावनी के कारण शी चिनफिंग के साथ तनावपूर्ण हुए संबंधों को सुधारा जा सके।’ समाचारपत्र ने अपनी खबर में कहा, ‘सूत्रों के अनुसार उन्होंने भारत की संभावित यात्रा के बारे में भी सलाहकारों से बात की है।’
शपथ ग्रहण समारोह
ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के कई देशों के नेता आने वाले हैं।
नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। शी अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने उपराष्ट्रपति को भेज रहे हैं।
मुकेश और नीता अंबानी ने की मुलाकात
पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने वाशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुलाकात की।
सूत्रों के अनुसार, अंबानी और नीता अंबानी अमेरिका के उन चुनिंदा भारतीयों में शामिल थे, जिन्हें ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले आयोजित विशेष रात्रिभोज में शामिल होने का अवसर मिला। इस आयोजन में कई प्रभावशाली अमेरिकी उद्योगपति, राजनेता, विदेशी गणमान्य लोग और हस्तियां भी उपस्थित थीं। बताया गया कि मुकेश अंबानी 18 जनवरी को वॉशिंगटन पहुंचे और इस ‘कैंडललाइट डिनर’ में शामिल होने वाले 100 विशेष अतिथियों में से एक थे।