वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) के निदेशक जनरल टिमोथी हॉग को बर्खास्त कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की बड़ी छंटनी का हिस्सा था, जिसमें व्हाइट हाउस की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) के एक दर्जन से अधिक कर्मचारी शामिल हैं।
जनरल हॉग, जो यूएस साइबर कमांड के प्रमुख भी थे, को एनएसए की डिप्टी डायरेक्टर वेंडी नोबल के साथ बर्खास्त किया गया।
सूत्रों ने बताया कि NSC से कम से कम 10 अन्य कर्मचारियों को भी हटाया गया, जिनमें चार वरिष्ठ निदेशक शामिल हैं — इनमें वह पूरा “इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन” (IO) निदेशालय भी है, जो संयुक्त राष्ट्र (UN) और G7 जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ कार्य करता है।
इन बर्खास्तियों का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया। लेकिन यह घटनाक्रम उस बैठक के बाद हुआ जब राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दूर-दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लौरा लूमर से मुलाकात की। लूमर ने सोशल मीडिया मंच X.com पर कहा कि उन्होंने ट्रंप को एक सूची दी थी जिसमें ऐसे अधिकारियों के नाम थे जिन्हें उन्होंने राष्ट्रपति के प्रति “अवफादार” माना।
व्हाइट हाउस ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, और पेंटागन ने भी तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह अपने प्रशासन में केवल उन्हीं लोगों को रखना चाहते हैं जो उनके विचारों और नीतियों का समर्थन करते हैं।
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम हमेशा उन लोगों को हटाते रहेंगे – जिन्हें हम पसंद नहीं करते, या जो हमारा फायदा उठाते हैं, या जो किसी और के प्रति वफादार हो सकते हैं।”
आईओ निदेशालय, जो अब पूरी तरह हटा दिया गया है, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय का कार्य करता था। पहले एफबीआई निदेशक काश पटेल भी इस निदेशालय में कार्य कर चुके हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा और जैव-रक्षा निदेशालय से डैनियल गैस्टफ्रेंड और टिम शीयरन जैसे निदेशक भी बर्खास्त किए गए हैं।
हॉग ‘सिग्नल’ चैट पर नहीं थे
डेमोक्रेटिक पार्टी ने इन बर्खास्तियों की तीखी आलोचना की है। प्रतिनिधि सभा की खुफिया समिति के डेमोक्रेटिक सदस्य जिम हाइम्स ने कहा, “जनरल हॉग एक ईमानदार और कानून का पालन करने वाले नेता हैं, और शायद यही वजह है कि उन्हें इस प्रशासन से हटाया गया।”
सीनेट खुफिया समिति के उपाध्यक्ष मार्क वॉर्नर ने कहा कि हॉग उस ‘सिग्नल’ मैसेजिंग ऐप की चर्चा में शामिल नहीं थे, जिसमें एक पत्रकार को गलती से सैन्य योजनाओं से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भेज दी गई थी।
उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाला है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने NSA जैसे अहम संस्थान के अनुभवी, गैर-पक्षपाती नेता को बर्खास्त कर दिया, लेकिन उनकी टीम से किसी को उस लीक के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया।”
ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत 20 जनवरी से की थी और तब से कई शीर्ष अधिकारियों को हटा कर वफादार लोगों को नियुक्त किया है। फरवरी में उन्होंने जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल सी.क्यू. ब्राउन और पांच अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था।
टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क, जो ट्रंप प्रशासन की सरकारी ढांचे को कम करने की मुहिम में शामिल हैं, हाल ही में NSA का दौरा कर चुके हैं जहाँ उन्होंने जनरल हॉग से मुलाकात की थी।
NSA अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी है जो उन्नत तकनीक का उपयोग कर दुनिया भर से खुफिया जानकारी एकत्र और विश्लेषण करती है। यूएस साइबर कमांड साइबर हमलों से रक्षा और आक्रमण दोनों करता है और रक्षा मंत्रालय के नेटवर्क की निगरानी करता है।