डेस्क:एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ के रिलीज का उनके फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अजय की ‘रेड 2’ ने कल यानी 1 मई को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। अजय की ये मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म साल 2018 में आई हिट फिल्म रेड का सीक्वल है। इस मूवी में अजय एक बार फिर दमदार एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब हर किसी की नजरें ‘रेड 2’ के ओपनिंग डे कलेक्शन पर टिकी हैं। इसी बीच अब ‘रेड 2’ के पहले दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं इसने बॉक्स ऑफिस पर कितना कमा लिया।
अजय देवगन ने ‘रेड 2’ में आयकर विभाग के एक सिद्धांतवादी डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक की भूमिका निभाई है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी अथक मुहिम के लिए जाने जाते हैं। वहीं, दूसरी तरफ रितेश देशमुख अपना काला धन छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं। दोनों ही कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। मूव में वाणी कपूर भी अहम किरदार में हैं। वहीं, अब इसके पहले दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘रेड 2’ ने पहले दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे।
अजय देवगन की ‘रेड 2’ की कहानी की बात करें तो इसके पहले पार्ट यानी ‘रेड’ की कहानी के मेन कैरेक्टर यानी आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है। मूवी में अमय एक ईमानदार आयकर अधिकारी होता है, जो अपने उसूलों के आगे कभी झुकता नहीं। मूवी में ट्विस्ट तब आता है जब अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगता है और इसी के चलते उनका ट्रांसफर हो जाता है। मूवी में रितेश देशमुख, राजनेता दादा भाई के किरदार में हैं। अमय को कुछ गड़बड़ लगती है। वह दादा भाई के घर और दफ्तरों पर छापे मारता है। बस यहीं से कहानी और भी जबरदस्त हो जाती है।