रांची:झारखंड के रिम्स डेंटल कॉलेज एवं रिम्स के विभिन्न विभागों में चिकित्सकों के 264 पदों पर नियुक्ति होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 142 स्थायी पद हैं, जबकि 122 पर तीन साल के लिए नियुक्ति होगी। इन 122 में ट्यूटर के 32 व सीनियर रेजीडेंट के 90 पद शामिल हैं।
डेंटल कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर के 1 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 3 पदों पर बहाली होगी। रिम्स में प्रोफेसर के 34, एडिशनल प्रोफेसर के 09, एसोसिएट प्रोफेसर के 47 व असिस्टेंट प्रोफेसर के 43 पदों पर बहाली होगी।
डेंटल कॉलेज के 4 पदों के अलावा रिम्स में प्रोफेसर के 34 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। एडिशनल , एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई है।
रिम्स निदेशक ने कहा कि आवेदन रजिस्टर्ड या स्पीडपोस्ट से ही स्वीकार होंगे। एक से ज्यादा पदों के लिए अलग अलग आवेदन भरने होंगे। आवेदन की सॉफ्ट कॉपी rimsranchi@rediffmail. com पर भी भेजना होगा। नियुक्ति की जानकारी www. rimsranchi. ac. in पर प्राप्त की जा सकती है।