नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली टीम इंडिया को शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा एक अनचाही सूची में शामिल हो गए हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को एक से ज्यादा फॉर्मेट में दूसरी बार 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस सूची में उनसे पहले टीम इंडिया के पूर्व लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और विराट कोहली का नाम दर्ज है। बता दें, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ।
सबसे पहले बात कप्तान रोहित शर्मा की करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 10 विकेट से हार झेलने से पहले पिछले साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों इतने ही विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
वहीं बात विराट कोहली की करें तो वह तीनों फॉर्मेट में 10 विकेट से हार झेलने वाले इकलौते कप्तान हैं। 2020 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को वानखेड़े स्टेडियम में 10 विकेट से धूल चटाई थी। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के शतक के दम पर बिना कोई विकेट खोए 256 रन का टारगेट चेज किया था। वहीं इसी साल न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को पहले टेस्ट में ऐसी ही करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके अगले साल ही 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।