स्पोर्ट्स डेस्क:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की जमकर अटकलें लग रही थीं। हालांकि, रोहित ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल के बाद सभी अटकलों पर विराम लग दिया। उन्होंने कहा कि वह इस फॉर्मेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के फ्यूचर को लेकर धांस बयान दिया है। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों को कब रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए?
रोहित के फिलहाल रिटायर नहीं होने से योगराज बेहद खुश हैं। योगराज भारत के लिए 6 वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने एएनआई से कहा, ”सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा रिटायर नहीं हो रहा। शाबाश मेरा बच्चा। रोहित और विराट कोहली को कोई रिटायर नहीं कर सकता। ये बच्चे दो, तीन, चार साल जब तक खेलना चाहें खेलें। मैं तो कहता हूं कि वे 2027 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचें। हमारी टीम इस वक्त बहुत अच्छी है। जसप्रीत बुमराह (चोटिल होने के कारण बाहर चल रहे) आएगा तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। यह वर्ल्ड नंबर वन टीम है।” बता दें कि 2027 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा। रोहित की उम्र तब 40 पार हो जाएगी और कोहली 38 साल से अधिक के होंगे।
रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2027 में टूर्नामेंट खेलने के बारे में कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई। भारतीय कप्तान ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ”फिलहाल मैं चीजों को वैसे ही ले रहा हूं जैसे वे आ रही हैं। मेरे लिए बहुत आगे के बारे में सोचना उचित नहीं होगा। इस समय मेरा ध्यान अच्छा खेलने और सही मानसिकता बनाए रखने पर है। मैं कोई सीमा नहीं खींचना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं 2027 विश्व कप में खेलूंगा या नहीं। अभी इस तरह के बयान देने का कोई मतलब नहीं है।”
उन्होंने कहा, ”मैंने हमेशा अपने करियर में एक एक कदम आगे बढ़ाया है। मुझे भविष्य के बारे में बहुत दूर तक सोचना पसंद नहीं है और मैंने अतीत में भी ऐसा नहीं किया है। फिलहाल मैं अपने क्रिकेट और इस टीम के साथ बिताए समय का आनंद ले रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे साथी भी मेरी मौजूदगी का आनंद लेंगे। इस समय यही मायने रखता है।” रोहित ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसमें सात चौके और तीन सिक्स शामिल हैं। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।