स्पोर्ट्स डेस्क:टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने यह साफ कर दिया है कि सिडनी टेस्ट से बाहर बैठने का मतलब यह नहीं है कि वह रिटायरमेंट लेने वाले हैं। हिटमैन ने इसी के साथ यह भी बताया कि पांचवां और आखिरी मुकाबला ना खेलने का फैसला उन्होंने ही अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए लिया था, उन्होंने मैच से एक दिन पहले अपना यह फैसला कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर को बताया। बता दें, सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।
दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने कहा, “मैंने संन्यास नहीं लिया है। मैंने सिर्फ मैच से अपना नाम वापस लिया है।”
उन्होंने साथ ही कहा, “अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे या दो महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा। लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बाहर बैठे लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरा रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे।”