नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच भारत को रूस से S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की एक नई खेप मिली है। यह रिपोर्ट इंडिया टुडे ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने कहा है कि हम बिना किसी देरी या मसलों के अपनी खेप प्राप्त करना जारी रख रहे हैं और युद्ध के बावजूद कुछ दिन पहले संशोधित इंजनों की नवीनतम खेप मिली है।
तय वक्त से पहले कर दी गई डिलीवरी
मामले को लेकर एक्सपर्ट्स ने कहा है कि यह रूस की ओर से भारत को बहुत बड़ा मेसेज है। इसके साथ ही भारत की सैन्य क्षमता और मजबूत हो गई है। भारत के लिए S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम सबसे बड़ी रक्षा डील में से है और इसकी दूसरी खेप की डिलीवरी यूक्रेन में जारी युद्ध के बावजूद तय वक्त से पहले कर दी गई है। यह बहुत बड़ी बात है।
पश्चिमी बॉर्डर पर तैनात हैं S-400
एक्सपर्ट्स ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मामले को लेकर साफ संकेत दिए हैं वह यूक्रेन युद्ध के बावजूद अपने वादे पर खरे उतरे हैं। भारत ने पहली खेप में आए S-400 मिसाइलों को अपने पश्चिमी बॉर्डर पर तैनात किए हैं। ऐसे में अब दूसरी खेप में आए एयर डिफेंस मिसाइल को भी जल्द ही उपयुक्त जगहों पर तैनात किया जा सकता है।
S-400 के बारे में जानिए
S-400 दुनिया के सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम में से माना जाता है। यह एक लंबी दूरी की सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम है। S-400 में ड्रोन, मिसाइल, रॉकेट और यहां तक कि लड़ाकू जेट सहित लगभग सभी तरह के हवाई हमलों से बचाने की क्षमता है।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह एक साथ 400 किलोमीटर दूरी तक 72 टारगेट को एक साथ तबाह कर सकती है। भारत इस एयर डिफेंस सिस्टम को चीन और पाकिस्तान के लड़ाकू विमान के हमलों के काट के तौर पर देख रहा है।