नई दिल्ली:भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र अमेरिका ने सक्रिय पहल की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को फोन कर दोनों देशों के बीच संवाद बहाल करने पर ज़ोर दिया है।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रुस ने जानकारी दी कि बातचीत के दौरान रुबियो ने कहा कि तनाव को कम करने और गलतफहमियों से बचने के लिए भारत और पाकिस्तान को आपसी संवाद के नए रास्ते तलाशने चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका इस दिशा में रचनात्मक चर्चा और भविष्य में संभावित विवादों से बचाव हेतु वार्ता को सुविधाजनक बनाने में सहयोग देने को तैयार है।
रुबियो ने केवल भारत से ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान से भी संपर्क साधा। उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से बात कर यही संदेश दोहराया कि वर्तमान हालात को सामान्य बनाने के लिए सीधे संवाद और सहयोग की आवश्यकता है।
इसके अतिरिक्त, अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिफ मुनीर से भी फोन पर बातचीत की और क्षेत्रीय शांति बनाए रखने की अपील की। अमेरिका की यह पहल दोनों देशों के बीच तनातनी को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की एक अहम कोशिश मानी जा रही है।