डेस्क:सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ा ऐक्शन लिया है। खबर है कि सुभाष की पत्नी और उसके कई रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इंजीनियर ने जान देने से पहले सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे का वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सुभाष के भाई बिकास कुमार की तरफ से दर्ज कराई शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 और 3(5) FIR दर्ज की गई है। इसमें निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और अंकल सुशील सिंघानिया का नाम शामिल है। मराठाहल्ली पुलिस जांच कर रही है।
लंबा सुसाइड नोट
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों तथा उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार एवं उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश द्वारा प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है। पुलिस ने बताया कि सुभाष का शव मंजूनाथ लेआउट क्षेत्र में स्थित उनके आवास पर फंदे से लटका मिला। उनके कमरे में एक तख्ती भी लटकी मिली जिसमें लिखा था ‘न्याय मिलना बाकी’ है।
अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले डेढ़ घंटे का एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने उन सभी परिस्थितियों का जिक्र किया, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में सुभाष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘मुझे लगता है कि आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं। उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल मुझे बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है और यह चक्र यू हीं चलता रहेगा। मेरे द्वारा चुकाए गए करों से प्राप्त धन से यह न्यायालय और पुलिस व्यवस्था मुझे, मेरे परिवार को और अन्य सज्जन लोगों को परेशान करेगी।’
सुभाष ने मांग की कि उनकी मौत के बाद पत्नी और उसके परिवार को उनके शव के पास जाने की अनुमति न दी जाए। उन्होंने वीडियो में अपने परिजनों से कहा कि जब तक उनका कथित उत्पीड़न करने वालों को सजा नहीं मिल जाती तब तक वे उनकी अस्थियों का विसर्जन न करें।