नई दिल्ली:भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के दौरान अपनी बल्लेबाजी की वजह से काफी सुर्खियों में रहते थे। अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। सचिन हमेशा विपक्षी टीम पर भारी रहते थे, क्योंकि उनके पास गेंदबाज के मन को पढ़ने की कला थी, मैच के दौरान वह विपक्षी गेंदबाजों के मन को पढ़ लेते थे और उसके मुताबिक बल्लेबाजी करते थे। हालांकि संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर का दिमाग किसी कम्पयूटर की तरह चलता है।
इंडिया टूडे के साथ बातचीत में सचिन तेंदुलकर ने अपनी याददाश्त को लेकर एक टेस्ट दिया, जिसमें वह पास हो गए। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान एंकर ने उनसे बातचीत में कहा है कि आपको लेकर एक अफवाह है कि आप अपने करियर के दौरान जितनी भी बार आउट हुए हैं, वो आपके याद रहता है। जिसके बाद सचिन से उनके करियर के चुनिंदा मैचों के दौरान आउट करने वाले गेंदबाज और उस मैच में कैसे आउट हुए, इसके बारे में पूछा गया। जिस पर सचिन ने सटीक जवाब दिया।
सचिन से लॉर्ड्स में खेले गए उनके पहले मैच के बारे में पूछा गया कि इस मैच में उन्हें किसने आउट किया था और कैसे
सचिन ने बिना देरी किए जवाब में कहा कि क्रिस लुईस ने उन्हें बोल्ड किया था। वह पवेलियन एंड से गेंदबाजी कर रहे थे। मैं मिड विकेट की तरह शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था और बोल्ड हो गया। उन्होंने दूसरी पारी में आउट होने के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि एंगर्स फ्रेजर ने उन्हें आउट किया था और वह सेकेंड स्लिप में कैच आउट हुए।
1992 में वर्ल्ड कप के पहले गेम में इंग्लैंड के खिलाफ कैसे आउट हुए थे?
सचिन ने कहा कि इयान बॉथम ने उन्हें आउट किया था और उन्हें उनके जश्न मनाने के तरीका भी याद है। इस तरह सचिन ने कई और सवालों के सटीक जवाब दिए, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाते हुए भी नजर आए। सचिन की याददाश्त को मैजिक भी बताया गया।