डेस्क:यूपी के संभल में भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य गुलफाम सिंह यादव की सोमवार दोपहर जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी गई। घटना जुनावई थाना क्षेत्र के दबथरा हिमाचल गांव की है। बाइक से आए तीनों बदमाश मुलाकात के बहाने घेर में घुसे थे। उनमें में एक ने मौका पाकर उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया। परिजन उन्हें गंभीर हालत में लेकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उधर, देर रात मेडिकल कॉलेज में हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। गुलफाम यादव ने 2004 में गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से उप चुनाव में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
66 वर्षीय गुलफाम सिंह यादव भाजपा में कई पदों पर रहे। उनकी पत्नी तीसरी बार दबथरा हिमाचल से प्रधान हैं। पुलिस के मुताबिक सोमवार को गुलफाम़ अपने घेर में बैठे हुए थे। दोपहर में बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। उन्होंने आराम से बैठकर उनका हालचाल पूछा और फिर पानी मांगकर पिया। पानी पिलाकर जैसे ही गुलफाम लेटे, उनमें से एक बदमाश ने उनके पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया और वहां से भाग निकल।
उधर, इंजेक्शन लगने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। तेज दर्द से चीखने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन भी पहुंच गए। बेटे ने पुलिस को इसकी सूचना दी और गुलफाम को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान भाजपा नेता ने बताया कि कैसे बदमाश घेर में आए और उन्हें पेट में इंजेक्शन लगा दिया। अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एएसपी अनुकृति शर्मा और सीओ समेत भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मौके पर एक खाली इंजेक्शन और हेलमेट बरामद हुआ है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। सिरिंज और हेलमेट की फारेंसिक जांच से कई अहम सुराग मिलेंगे। भाजपा नेता के जूते और चश्मा भी फॉरेंसिंक जांच को भेजा जा रहा है।
उधर, सोमवार देर रात अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पर आरएसएस व भाजपा के तमाम नेता जुट गए। परिजनों ने कहा कि बदमाशों ने जहर का इंजेक्शन लगाकर गुलफाम सिंह की हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि नहीं होने के कारण विसरा सुरक्षित रखा गया है। परिजन रात करीब सवा दस बजे शव लेकर संभल के लिए निकले।