जयपुर: संपूर्ण विकास एवं एकता संस्थान की ओर से पूरे भारत में ‘राम राज्य’ स्थापित करने का संकल्प लिया गया है। इस महान पहल की कमान एडवोकेट और समाजसेवी श्रीमती रीना शर्मा ने संभाली है, जो अपनी मधुर आवाज में सुंदरकांड पाठ करके श्री बालाजी की सेवा करती हैं। रीना शर्मा का उद्देश्य न केवल राम राज्य की स्थापना करना है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति, विशेषकर गरीबों को, वह अधिकार दिलाना है जिसके वे हकदार हैं। उनका मानना है कि गरीब व्यक्ति को भी अमीर व्यक्ति के समान जीवन यापन का अवसर मिलना चाहिए।
रीना शर्मा के इस संकल्प में संपूर्ण विकास एवं एकता संस्थान के अध्यक्ष, श्री एडवोकेट केदारनाथ शर्मा और उनकी पूरी टीम ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। संस्थान की इस पहल का समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री अनंत सेन ने भी कार्यालय में आकर श्रीमती रीना शर्मा को उनके इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया और माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान मिठाइयों का वितरण किया गया और श्री बालाजी के चरणों में भोग अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया गया।
रीना शर्मा का यह संकल्प समाज में समानता और न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उनका उद्देश्य है कि पूरे भारत में ऐसा समाज बने जहाँ हर व्यक्ति को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हों।