भभुआ:स्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा चार अप्रैल से मध्यमा की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में शामिल होनेवाले महिला-पुरुष परीक्षार्थियों के बीच मंगलवार को प्रवेश पत्र वितरण किया गया। प्रवेश पत्र लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी थी। बुधवार से प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी।
मुख्य परीक्षा के लिए शहर के प्लस टू स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां जिले के 12 संस्कृत विद्यालयों के 254 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक अपने विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों को लगाने की योजना बना रहे हैं।
परीक्षा को लेकर संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को कई निर्देश दिया है। बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। केंद्राधीक्षक ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अपने विद्यालय के कर्मठ वीक्षकों की सूची बनाई जा रही है। उन्होने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से मध्यमा की परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने का निर्देश मिला है। इस परीक्षा में कुल 254 परीक्षार्थियों के शामिल होना है।